अरीज़े की डाली
तिरी नर्म लहरों पे रक्खे दिए
अपने बाक़ी के हमराह गुम हो चुके हैं
दुआओं, तमन्नाओं, ख़्वाबों का मौसम
अज़िय्यत के कीचड़ में लुथड़ा पड़ा है
ख़तों के लिफ़ाफ़े
हुरूफ़ ओ मअनी के रंगों से
ख़ाली पड़े हैं
किनारों से डाली गई
दरख़्त की सुर्ख़-रू साज़िशी पत्तियाँ
रास्तों के निशान खो चुकी हैं
मगर...
अगले दिन के हसीं ख़्वाब...
अरीज़े की डाली
अभी तक कहीं काँपती है
(473) Peoples Rate This