ख़्वाब-ज़ादों का दुख ज़मीनी है
ख़्वाब-ज़ादों का दुख ज़मीनी है
ये हक़ीक़त बड़ी कमीनी है
ऐ ख़ुदा-ए-गुमाँ कोई तज्वीज़
मअ'रका अब कोई यक़ीनी है
पत्थरों के मिज़ाज में शामिल
आबगीनों पे नुक्ता-चीनी है
वो मरे सामने से उठ जाए
जिस का मक़्सद तमाश-बीनी है
घर की तज़ईन में सर-ए-फ़ेहरिस्त
एक औरत की नुक्ता-चीनी है
एक पल के जमाल में यकजा
कई सदियों की दिल-नशीनी है
(583) Peoples Rate This