हर इक दिल यहाँ है मोहब्बत से आरी
हर इक दिल यहाँ है मोहब्बत से आरी
तुम्हीं को मुबारक ये दुनिया तुम्हारी
उन्हें हम से बढ़ के है ग़ैरों की पर्वा
निबाहेंगे कब तक हमीं वज़्अ'-दारी
रहा है यहाँ पर न कोई रहेगा
जो है आज उस की तो कल अपनी बारी
अभी तक न बदली मोहब्बत की क़िस्मत
अभी तक मोहब्बत में है बे-क़रारी
क़दम-रंजा फ़रमा रहे हैं वो आख़िर
ख़बर ला रही है ये बाद-ए-बहारी
क़सम है ये तुम को न आँसू बहाना
कभी याद आए जो तुम को हमारी
न बदला न बदला हसीनों का शेवा
वही तीर-ओ-नश्तर वही दिल-फ़िगारी
हूँ मम्नून-ए-एहसाँ ख़ुदा जानता है
है शामिल तबीअ'त में भी शर्मसारी
तिरे 'सोज़' की यूँ बसर हो रही है
न ग़ैरों से मतलब न अपनों से यारी
(583) Peoples Rate This