बना देगी ज़मीं को आज शायद आसमाँ बारिश
बना देगी ज़मीं को आज शायद आसमाँ बारिश
कि धोए जा रही हैं घर की सारी खिड़कियाँ बारिश
नए सदमात का सैलाब आया दिल की बस्ती में
निगल जाए न तेरी याद की ये कश्तियाँ बारिश
खुली जो आँख तो चेहरे पे जगमग थी फुवारों की
कि मिलने आई थी कल रात मुझ से ना-गहाँ बारिश
बदन से जब अलग करती हो तुम भीगे हुए कपड़े
छमा-छम नाचती है जंगलों के दरमियाँ बारिश
'सलीम' आँखों से सहराओं का ख़ाली-पन टपकता है
मिरे अंदर बरसती है कहीं बन कर धुआँ बारिश
(588) Peoples Rate This