की मय से हज़ार बार तौबा
की मय से हज़ार बार तौबा
रहती नहीं बरक़रार तौबा
तुम मय से करो हज़ार बार तौबा
तुम से ये निभे क़रार तौबा
बंदों को गुनह तबाह करते
होती न जो ग़म-गुसार तौबा
होती है बहार में मुअ'त्तल
करते हैं जो मय-गुसार तौबा
मक़्बूल हो क्यूँ न गर करें हम
बा-दीदा-ए-अश्क-बार तौबा
होगी कभी 'मशरिक़ी' न क़ुबूल
पीरी में करो हज़ार तौबा
(491) Peoples Rate This