कौन इन लाखों अदाओं में मुझे प्यारी नहीं
कौन इन लाखों अदाओं में मुझे प्यारी नहीं
नाम लूँ किस किस का मुझ को एक बीमारी नहीं
आग कितनी ले के निकला था मिरा दूद-ए-जिगर
वो फ़ज़ा है कौन जिस में कोई चिंगारी नहीं
यास से क्यूँ देखते हैं दोस्त ऐ आज़ार-ए-दिल
पूछते हैं क्या मुझे तो कोई बीमारी नहीं
हाथ रख कर इक ज़रा देखो तप-ए-ग़म का असर
ये तुम्हारा ही जलाया दिल है चिंगारी नहीं
दिल ने रग रग से छुपा रक्खा है तेरा राज़-ए-इश्क़
जिस को कह दे नब्ज़ ऐसी मेरी बीमारी नहीं
क़ैद हो कर मैं ने खोली हम-सफ़ीरों की ज़बाँ
किस गुलिस्ताँ में मिरा ज़िक्र-ए-गिरफ़्तारी नहीं
(536) Peoples Rate This