असीर-ए-इश्क़-ए-मरज़ हैं तो क्या दवा करते
असीर-ए-इश्क़-ए-मरज़ हैं तो क्या दवा करते
जो इंतिहा को पहुँचते तो इब्तिदा करते
अगर ज़माने में अपने कभी वफ़ा करते
दहान-ए-ज़ख़्म तड़पने पे क्यूँ हँसा करते
मरीज़ लज़्ज़त-ए-फ़रियाद कह नहीं सकते
जो नाले काम न आते तो चुप रहा करते
हम उन से मिल के भी फ़ुर्क़त का हाल कह न सके
मज़ा विसाल का खोते अगर गिला करते
मज़ाक़-ए-दर्द से ना-वाक़िफ़ी नहीं अच्छी
कभी कभी तो मिरी दास्ताँ सुना करते
शब-ए-फ़िराक़ गवारा न थी मगर देखी
अब और ख़ातिर-ए-मेहमाँ ज़ियादा क्या करते
दर-ए-क़फ़स न खुला क़द्र-ए-सब्र कर सय्याद
तड़पते हम तो पहाड़ों में रास्ता करते
इसे जला के उसे आग दी बुरा न किया
जिगर जो रखते थे आख़िर वो दिल को क्या करते
ज़बान वालों से सुन सुन के है यक़ीं 'साक़िब'
कि बोलते तो सनम भी ख़ुदा ख़ुदा करते
(778) Peoples Rate This