मैं वही दश्त हमेशा का तरसने वाला
मैं वही दश्त हमेशा का तरसने वाला
तू मगर कौन सा बादल है बरसने वाला
संग बन जाने के आदाब सिखाए मैं ने
दिल अजब ग़ुंचा-ए-नौ-रस था बिकसने वाला
हुस्न वो टूटता नश्शा कि मोहब्बत माँगे
ख़ून रोता है मिरे हाल प हँसने वाला
रंज ये है कि हुनर-मंद बहुत हैं हम भी
वर्ना वो शोला-ए-इसयाँ था झुलसने वाला
वो ख़ुदा है तो मिरी रूह में इक़रार करे
क्यूँ परेशान करे दूर का बसने वाला
(374) Peoples Rate This