ज़ेहन की क़ैद से आज़ाद किया जाए उसे
ज़ेहन की क़ैद से आज़ाद किया जाए उसे
जिस को पाना नहीं क्या याद किया जाए उसे
तंग है रूह की ख़ातिर जो ये वीराना-ए-जिस्म
तुम कहो तो अदम-आबाद किया जाए उसे
ज़िंदगी ने जो कहीं का नहीं रक्खा मुझ को
अब मुझे ज़िद है कि बर्बाद किया जाए उसे
ये मिरा सीना-ए-ख़ाली छलक उट्ठेगा अभी
मेरे अंदर अगर ईजाद किया जाए उसे
वो गली पूछती है दर-ब-दरी के अहवाल
हाँ तो फिर वाक़िफ़-ए-रूदाद किया जाए उसे
(557) Peoples Rate This