मंज़र-ए-ख़ेमा-ए-शब देखने वाला होगा
मंज़र-ए-ख़ेमा-ए-शब देखने वाला होगा
वो चराग़ों को बुझाएगा उजाला होगा
शरबती आँखों में काजल वो लगाएगा अभी
रात का रंग अभी और भी काला होगा
मुझ को ठहरे हुए साहिल से नहीं थी उम्मीद
मुझ को बहते हुए पानी ने सँभाला होगा
आज फिर उस ने हथेली को छुपाया माँ से
आज फिर हाथ में उजरत नहीं छाला होगा
ज़िंदगी पलकें बिछा दे कि बड़ी मुश्किल से
मौत ने तेरे लिए वक़्त निकाला होगा
(532) Peoples Rate This