बड़ी ही अँधेरी डगर है मियाँ
बड़ी ही अँधेरी डगर है मियाँ
जहाँ हम फ़क़ीरों का घर है मियाँ
है फ़ुर्सत तो कुछ देर मिल बैठिए
जुदाई से किस को मफ़र है मियाँ
घरौंदे यहाँ रेत के मत बनाओ
कि सैल-ए-हवा ज़ोर पर है मियाँ
कभी बुत-शिकन थे पर अब ख़ुद-शिकन
ये इल्ज़ाम भी अपने सर है मियाँ
तो फिर कज-कुलाही पे इसरार क्यूँ
अगर संग-बारी का डर है मियाँ
कोई बच निकलने की सूरत नहीं
ये आसेब हर मोड़ पर है मियाँ
तो फिर रुख़ बदलने से क्या फ़ाएदा
मुक़द्दर जब अंधा सफ़र है मियाँ
(480) Peoples Rate This