मैं वो आँसू कि जो माला में पिरोया जाए
मैं वो आँसू कि जो माला में पिरोया जाए
तू वो मोती कि जिसे देख के रोया जाए
बहर को बहर न समझे तो ख़तावार बने
अब तक़ाज़ा है सफ़ीने को डुबोया जाए
ये बजा है कि अमानत में ख़यानत न करो
एहतियातन ही सही ज़ख़्म को धोया जाए
थक गए नज़रों के पाँव भी सियह जंगल में
अब ज़रा देर ठहर जाओ कि सोया जाए
आज की रात ब-हर-हाल न सोना 'शाहिद'
हर घड़ी आँख में इक ख़ार चुभोया जाए
(672) Peoples Rate This