वो लोग भी हैं जो मौजों से डर गए होंगे
वो लोग भी हैं जो मौजों से डर गए होंगे
मगर जो डूब गए पार उतर गए होंगे
लगी ये फ़िक्र नई दिल को आ के मंज़िल पर
कहाँ भटक के मिरे हम-सफ़र गए होंगे
पलट के आँख में वो मौज-ए-ख़ूँ नहीं आई
चढ़े हुए थे जो दरिया उतर गए होंगे
चले तो एक ही रस्ते पे हम मगर न मिले
मिले भी होंगे तो बच कर गुज़र गए होंगे
जो मौत से न डरे वो भी तेरे साथ नहीं
कि ज़िंदगी के सवालों से डर गए होंगे
जहाँ ये बाग़ है पहले यहाँ बयाबाँ था
ज़रूर इधर से तिरे ख़ुश-नज़र गए होंगे
जो शाह-राहों पे देखे हैं लोग पत्थर के
तलब में जीने की ये सू-ए-ज़र गए होंगे
हमारी किश्त-ए-दिल-ओ-जाँ से उस की मिज़्गाँ तक
ये सिलसिले तिरे ऐ चश्म-ए-तर गए होंगे
जो मिल गया है तो अब मुझे से हाल-ए-हिज्र न पूछ
किसी तरह से वो दिन भी गुज़र गए होंगे
'सलीम' ज़ीस्त तो मुश्किल थी बे-दयारों की
वतन से दूर कहीं जा के मर गए होंगे
(522) Peoples Rate This