जा के फिर लौट जो आए वो ज़माना कैसा
जा के फिर लौट जो आए वो ज़माना कैसा
तेरी आँखों ने ये छेड़ा है फ़साना कैसा
आँख सरशार-ए-तमन्ना है तो व'अदा कर ले
चाल कहती है कि अब लौट के आना कैसा
मुझ से कहता है कि साए की तरह साथ हैं हम
यूँ न मिलने का निकाला है बहाना कैसा
उस का शिकवा तो नहीं है न मिले तुम हम से
रंज उस का है कि तुम ने हमें जाना कैसा
ख़ुद भी सोचा था बहुत उस ने भी पूछा था बहुत
हाल जब ख़ुद ही न समझे तो सुनाना कैसा
तुझ को पाने की हवस थी सो किसे था मालूम
अपने ही आप को खो बैठेंगे पाना कैसा
(489) Peoples Rate This