मैं तो कहता हूँ तुम्ही दर्द के दरमाँ हो ज़रूर
मैं तो कहता हूँ तुम्ही दर्द के दरमाँ हो ज़रूर
और वो कहते हैं कि तुम आज परेशाँ हो ज़रूर
चमन-ए-शहर तो वीराँ था मगर इस घर में
इतनी निकहत है कि तुम एक गुलिस्ताँ हो ज़रूर
मुझ को दिखलाओ न अपनी ये अदा-ए-जल्वा
चलो तस्लीम कि तुम मुझ में भी पिन्हाँ हो ज़रूर
मैं कि आवारा-तरब-कोश शराबी लेकिन
तुम कि मुख़्लिस हो मिरी ज़ात पे नाज़ाँ हो ज़रूर
नज़्म-ओ-अफ़साना लिखूँ चुप रहूँ या बात करूँ
तुम ब-हर-रंग मगर मुझ में नुमायाँ हो ज़रूर
वर्ना क्यूँ आँख में आँसू हूँ ब-वक़्त-ए-दुश्नाम
दुश्मनो तुम भी मिरी ज़ीस्त के ख़्वाहाँ हो ज़रूर
दोस्तों में तो कोई तुम को न पूछेगा 'सलाम'
अज़्मत-ए-रौशनी-ए-बज़्म-ए-हरीफ़ाँ हो ज़रूर
(503) Peoples Rate This