हज़ार शुक्र कभी तेरा आसरा न गया
हज़ार शुक्र कभी तेरा आसरा न गया
मगर ये है दिल-ए-आदम कि वसवसा न गया
वो जब कि ज़ीस्त भी इक फ़न थी वो ज़माना गया
अब एक चीख़ कि अंदाज़-ए-शाइ'राना गया
बहुत ही शोर था अहल जुनूँ का पर अब के
ख़िरद से आ के कोई ज़ोर आज़मा न गया
चली है अब के बरस वो हवा-ए-शिद्दत-ए-बर्फ़
दयार-ए-दिल की तरफ़ कोई क़ाफ़िला न गया
बहुत ही सस्ती है बाज़ार-ए-जाँ में जिंस-ए-वफ़ा
अरे ये क़हत-तलब दिल का कारख़ाना गया
मैं तोड़ तोड़ के ख़ुद को बनाता रहता हूँ
अब एक उम्र हुई फिर भी बचपना न गया
बस एक घूँट मोहब्बत का पी के पछताए
तमाम उम्र वो इक तल्ख़ ज़ाइक़ा न गया
कभी बिखर गए बातों में मिस्ल-ए-निगहत-ए-गुल
कभी कली की तरह मुँह से कुछ कहा न गया
गुमान ये था कि बस दो-क़दम है उस की गली
क़दम उठे तो यही दो-क़दम चला न गया
मैं एक बर्ग-ए-ख़िज़ाँ-दीदा हूँ ज़मीन का बोझ
हवा-ए-दहर तिरे दोश पर उड़ा न गया
ब-रंग-ए-गुल रहे हम भी मिज़ाज-दान-ए-बहार
बस एक बार हँसे फिर कभी हँसा न गया
अब आओ दिन की कहानी लिखें कोई 'बाक़र'
कि रात ख़त्म हुई रात का फ़साना गया
(483) Peoples Rate This