फ़क़ीरी में
फ़क़ीरी में भी ख़ुश-वक़्ती के
कुछ सामान फ़राहम थे
ख़यालों के बगूले
मुज़्तरिब जज़्बों के हँगामे,
तलातुम बहर-ए-हस्ती में
तमव्वुज-ए-रूह के बन में,
अजब अफ़्ताँ ओ ख़िज़ाँ मरहले पहनाई शब के,
तड़प ग़म-हा-ए-हिज्राँ की
लरज़ती आरज़ू दीदार-ए-जानाँ की
अदम-आबाद के सहरा में एक ज़र्रा
कि मिस्ल-ए-क़तरा-ए-सीमाब लर्ज़ीदा
सदफ़ में ज़ेहन के जूँ
गौहर-ए-कामयाब पोशीदा
दिल-ए-सद-पारा
जू-ए-ग़म
लरज़ती कश्ती-ए-एहसास
जहाँ-बीनी का दिल में अज़्म-ए-दुज़्दीदा
फ़क़ीरी में यही असबाब-ए-हस्ती था यही दर्द-ए-तह-ए-जाम-ए-तमन्ना था
यही सामाँ बचा लेते तो अच्छा था
फ़क़ीरी में मगर ये कौन सी उफ़्ताद आई है
कि सामाँ लुट गया राहों में कासा दिल का ख़ाली है
(750) Peoples Rate This