जैसे दरिया में गुहर बोलता है
जैसे दरिया में गुहर बोलता है
सात पर्दों में हुनर बोलता है
तेरी ख़ामोशी से दहशत है अयाँ
तेरी आवाज़ में डर बोलता है
जाग औरों को जगाने के लिए
बोल जिस तरह गजर बोलता है
दिल की धड़कन से लरज़ता है बदन
अपनी वहशत में खंडर बोलता है
ये वही साअ'त-ए-बेदारी है
जब दुआओं में असर बोलता है
हो गया रंग-ए-सुख़न से ज़ाहिर
शेर में ख़ून-ए-जिगर बोलता है
(620) Peoples Rate This