अब क्या गिला करें कि मुक़द्दर में कुछ न था
अब क्या गिला करें कि मुक़द्दर में कुछ न था
हम ग़ोता-ज़न हुए तो समुंदर में कुछ न था
दीवाना कर गई तिरी तस्वीर की कशिश
चूमा जो पास जा के तो पैकर में कुछ न था
अपने लहू की आग हमें चाटती रही
अपने बदन का ज़हर था साग़र में कुछ न था
देखा तो सब ही लाल-ओ-जवाहर लगे मुझे
परखा जो दोस्तों को तो अक्सर में कुछ न था
सब रंग सैल-ए-तीरगी-ए-शब से ढल गए
सब रौशनी के अक्स थे मंज़र में कुछ न था
(697) Peoples Rate This