सुब्ह-ए-इशरत ज़िंदगी की शाम हो कर रह गई
सुब्ह-ए-इशरत ज़िंदगी की शाम हो कर रह गई
हसरत-ए-दिल मौत का पैग़ाम हो कर रह गई
तुम ने दुनिया को लुटा दें ने'मतें अच्छा किया
मेरी दुनिया बस तुम्हारा नाम हो कर रह गई
जिस सहर की हम ने माँगी थी असीरी में दुआ
वो सहर आई तो लेकिन शाम हो कर रह गई
ऐ मोहब्बत के ख़ुदा ऐ इश्क़ के परवरदिगार
हर तमन्ना अब ख़याल-ए-ख़ाम हो कर रह गई
ख़ौफ़-ए-रुस्वाई ने मुझ को आह भी भरने न दी
लब तक आई भी तो उन का नाम हो कर रह गई
देख कर उन को मिरी आँखों में भर आए थे अश्क
बात ही क्या थी मगर वो आम हो कर रह गई
अहल-ए-महफ़िल देखते ही 'सैफ़' बे-ख़ुद हो गए
हर अदा साक़ी की शरह-ए-जाम हो कर रह गई
(444) Peoples Rate This