साहिर सियालकोटी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का साहिर सियालकोटी
नाम | साहिर सियालकोटी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Sahir Siyalkoti |
जन्म की तारीख | 1906 |
मौत की तिथि | 1984 |
जन्म स्थान | jalandhar, punjab, india |
ये क्यूँकर मान लें उल्फ़त हमें करनी नहीं आती
सँभल कर पाँव रखना वादी-ए-इश्क़-ओ-मोहब्बत में
ख़ुलूस-ए-शौक़ में 'साहिर' बड़ी तासीर होती है
होती है दूसरों को हमेशा ये नागवार
गुलों को तोड़ते हैं सूँघते हैं फेंक देते हैं
बढ़ी है ख़ाना-ए-दिल में कुछ और तारीकी
ऐ शम्अ' अहल-ए-बज़्म तो बैठे ही रह गए
ज़िंदगानी का ये पहलू कुछ ज़रीफ़ाना भी है
ख़ुदाया इश्क़ में अच्छी ये शर्त-ए-इम्तिहाँ रख दी
आएँ वो लाख देखने वालों के सामने