ग़म-ए-हयात की पहनाइयों से ख़ौफ़-ज़दा
ग़म-ए-हयात की पहनाइयों से ख़ौफ़-ज़दा
मैं उम्र भर रहा नाकामियों से ख़ौफ़-ज़दा
जहाँ भी देखो तअ'स्सुब की चल रही है हवा
हमारा शहर है बलवाइयों से ख़ौफ़-ज़दा
कभी किसी का बुरा ही नहीं किया फिर भी
ज़माना है मिरी ख़ुश-हालियों से ख़ौफ़-ज़दा
करम तुम्हारा कोई बे-ग़रज़ नहीं होता
है दिल तुम्हारी मेहरबानियों से ख़ौफ़-ज़दा
इलाही तुझ को ख़बर है कि ये तिरा 'साहिर'
है कितना अपनी परेशानियों से ख़ौफ़-ज़दा
(682) Peoples Rate This