तैरेगा फ़ज़ा में जो समुंदर न मिलेगा
तैरेगा फ़ज़ा में जो समुंदर न मिलेगा
दिल सा भी ज़माने में शनावर न मिलेगा
साहिल से तो अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ भी है दुश्वार
तह में जो न उतरोगे तो गौहर न मिलेगा
वाबस्ता है इस बज़्म से ही घर का तसव्वुर
उठ जाएगी जब बज़्म तो फिर घर न मिलेगा
पर्वाज़ ख़लाओं में मुबारक तुम्हें लेकिन
इक बार बिखर कर तो ये पैकर न मिलेगा
सर फोड़ने वाले रहें वल्लाह सलामत
कुछ दिन में इबादत को भी पत्थर न मिलेगा
हर ज़र्रा है फ़िरदौस-ए-नज़र हद-ए-नज़र तक
बेदार न होना कि ये मंज़र न मिलेगा
सैराब जो हैं उन की हवस और बढ़ी है
इस भीड़ में प्यासों को समुंदर न मिलेगा
तुम लुत्फ़-ए-मुलाक़ात को ख़्वाबों में बसा लो
ये लम्हा मसर्रत का बिछड़ कर न मिलेगा
हर शेर में इज़हार से एहसास हम-आग़ोश
इस दौर में 'साहिर' सा सुख़न-वर न मिलेगा
(496) Peoples Rate This