जुनूँ के जोश में जिस ने मोहब्बत को हुनर जाना
जुनूँ के जोश में जिस ने मोहब्बत को हुनर जाना
सुबुकदोशी समझता है वो इस सौदा में सर जाना
किसी का नाज़ था अंदाज़ था अब सर-ब-सर जाना
उधर चढ़ना निगाहों में इधर दिल में उतर जाना
तसव्वुर ख़ाल-ओ-आरिज़ का तमाशा-ए-दो-आलम है
यहाँ आँखों में रहना है वहाँ दिल में उतर जाना
जुनून-ए-इश्क़ में कब तन-बदन का होश रहता है
बढ़ा जब जोश-ए-सौदा हम ने सर को दर्द-ए-सर जाना
हवस-बाज़ी नहीं ये इश्क़-बाज़ी है ख़ुदा शाहिद
मोहब्बत में है शर्त-ए-अव्वलीं जी से गुज़र जाना
मिटाई अपनी हस्ती हम ने इश्क़-ए-जान-ए-जानाँ में
फ़ना में देख कर रंग-ए-बक़ा को मो'तबर जाना
सरापा-ए-वफ़ा इक ज़िंदा-ए-जावेद ओ बे-ग़म है
तकल्लुफ़-बरतरफ़ ग़म क्या है जीना और मर जाना
हमारी उम्र का पैमाना अब लबरेज़ है 'साहिर'
छलकना फ़र्ज़ हो जाता है पैमाने का भर जाना
(480) Peoples Rate This