धूप थी साया उठा कर रख दिया
धूप थी साया उठा कर रख दिया
ये सजा तारों का महज़र रख दिया
कल तलक सहरा बसा था आँख में
अब मगर किस ने समुंदर रख दिया
सुर्ख़-रू होती है कैसी ज़िंदगी
दोस्तों ने ला के पत्थर रख दिया
मुंदमिल ज़ख़्मों के टाँके खुल गए
बे-सबब तुम ने रुला कर रख दिया
साबित-ओ-सालिम था दामन कल तलक
तुम ने आख़िर क्यूँ जला कर रख दिया
मिट गई तिश्ना-लबी आख़िर मिरी
जब गले पर उस ने ख़ंजर रख दिया
रो पड़ीं आँखें बहुत 'साहिल' मिरी
जब किसी ने हाथ सर पर रख दिया
(502) Peoples Rate This