मैं बहारों के रूप में गुम था
मैं बहारों के रूप में गुम था
जब तुझे मुझ से कुछ तबस्सुम था
था वो अपने ही ख़ौफ़ का महकूम
जिस की आवाज़ में तहक्कुम था
वस्ल तेरा रहा न राज़ कि सुब्ह
दर-ओ-दीवार पर तबस्सुम था
मेरे शे'रों में ढल सका न कभी
जो मिरी रूह में तरन्नुम था
मैं पयम्बर न था मगर मुझ से
माह-ओ-ख़ुरशीद को तकल्लुम था
सब बहाने थे कूचा-गर्दी के
कौन तेरी तलाश में गुम था
मेरा साहिल न बन सका 'सहबा'
मेरी फ़ितरत में जो तलातुम था
(548) Peoples Rate This