कुल जहाँ इक आईना है हुस्न की तहरीर का
कुल जहाँ इक आईना है हुस्न की तहरीर का
हाल किस पत्थर पे लिक्खा है मिरी तक़दीर का
चाँद उस का आसमाँ उस का सर-ए-शाम-ए-विसाल
जिस पे साया हो तिरी ज़ुल्फ़-ए-सितारा-गीर का
की न चश्म-ए-शौक़ ने जुम्बिश-ए-हुजूम-ए-रंग में
मुझ पे तारी हो गया आलम तिरी तस्वीर का
मैं उसे समझूँ न समझूँ दिल को होता है ज़रूर
लाला ओ गुल पर गुमाँ इक अजनबी तहरीर का
चैन से दोनों नहीं इस आलम-ए-एहसास में
मैं तिरी चुप का हूँ ज़ख़्मी तू मिरी तक़रीर का
(572) Peoples Rate This