तड़प के रात बसर की जो इक मुहिम सर की
तड़प के रात बसर की जो इक मुहिम सर की
छुरी थी मेरे लिए जो शिकन थी बिस्तर की
अरक़ अरक़ हैं जो गर्मी से रोज़-ए-महशर की
पनाह ढूँडते हैं मेरे दामन-ए-तर की
हुआ गुमान उसी शोख़-ए-सुस्त-पैमाँ का
अगर हवा से भी ज़ंजीर हिल गई दर की
इसी तरफ़ तिरे क़ुर्बां निगाह-ए-शर्म-आलूद
मुझी पे तेज़ हो ये बाढ़ कुंद ख़ंजर की
ख़िराम वो जो हिला दे जिगर फ़रिश्तों का
निगाह वो जो उलट दे सफ़ों को महशर की
सजाई हज़रत-ए-वाइज़ ने किस तकल्लुफ़ से
मता-ए-ज़ोहद-ओ-वरा सीढ़ियों पे मिम्बर की
उबूर बहर-ए-हक़ीक़त से जब नहीं मुमकिन
किनारे बैठ के लहरें गिनूँ समुंदर की
सुनेगा कौन सुनी जाएगी 'सफ़ी' किस से
तुम्हारी राम-कहानी ये ज़िंदगी भर की
(740) Peoples Rate This