पहले तो जस्ता जस्ता भूल गया
पहले तो जस्ता जस्ता भूल गया
और फिर सारा रस्ता भूल गया
बुन रहा था मैं जाल ख़्वाबों का
बाहर आने का रस्ता भूल गया
शहर-ए-दिल से चला गया इक शख़्स
आईना इक शिकस्ता भूल गया
हाँ ख़रीदा था इश्क़ का सौदा
वो था महँगा कि सस्ता भूल गया
मकतब-ए-इश्क़ आ गया हूँ मैं
दिल-ए-नादाँ का बस्ता भूल गया
हुस्न की बारगाह में ऐ 'सईद'
तू भी था दस्त-बस्ता भूल गया
(528) Peoples Rate This