रश्क-ए-महताब जहाँ-ताब था हर क़र्या-ए-जाँ
रश्क-ए-महताब जहाँ-ताब था हर क़र्या-ए-जाँ
जब भी दिल पर चमक उठ्ठे तिरे क़दमों के निशाँ
कौन गुज़रा है महक बन के दयार-ए-दिल से
इतनी गुल-पोश थीं कब शहर-ए-तलब की गलियाँ
तेरी तस्वीर के परतव नहीं मिटने पाते
एक मुद्दत से है दिल कारगह-ए-शीशा-गराँ
आज उस मोड़ पे है शहर-ए-तमन्ना आबाद
तिरा दामन निगह-ए-शौक़ ने चूमा था जहाँ
मैं तिरे दर्द की कुल्फ़त को कहाँ ले आया
मेरे हमराह धड़कता है दिल-ए-कौन-ओ-मकाँ
इतनी मद्धम तो नहीं है मिरी फ़रियाद की लय
इन सलासिल की सदा गूँजेगी ज़िंदाँ ज़िंदाँ
वक़्त आएगा कि दोहराएँगे ख़ुद अहल-ए-जफ़ा
मैं ने जो गीत सुनाए हैं सर-ए-नोक-ए-सिनाँ
मौज-दर-मौज उभरते हैं तमन्ना के सराब
मेरी तिश्ना-दहनी में हैं समुंदर पिन्हाँ
मैं वो अश्कों का भिकारी हूँ सर-ए-राह-ए-वफ़ा
जिस की ठोकर में रहा मरहला-ए-सूद-ओ-ज़ियाँ
मैं वो सौदाई-ए-गुल हूँ कि मिरी आँखों ने
सीना-ए-ग़ार में देखी हैं मचलती कलियाँ
ग़म के लम्हों का तअ'य्युन कभी सोचा तो 'नसीम'
एक इक पल से मुझे झाँक रही थीं सदियाँ
(592) Peoples Rate This