छाने होंगे सहरा जिस ने वो ही जान सका होगा
छाने होंगे सहरा जिस ने वो ही जान सका होगा
मिट्टी में हम जैसे मिले हैं कम कोई ख़ाक हुआ होगा
उल्टे सीधे गिरते-पड़ते चल पड़ते हैं इस लिए हम
मंज़िल पर ले जाने वाला कोई तो नक़्श-ए-पा होगा
इतनी सज-धज से जो चले थे क़ाफ़िले वो हैं ठहर गए
होगा हवा-ए-सहरा जैसा आगे जो भी गया होगा
कुछ होने से अन-होने से फ़र्क़ तो पड़ने वाला नहीं
हो नहीं पाया अब तक कुछ भी होगा भी तो क्या होगा
मुड़ के जो आ नहीं पाया होगा उस कूचे में जा के 'ज़फ़र'
हम जैसा बे-बस होगा हम जैसा तन्हा होगा
(443) Peoples Rate This