किस को बताते किस से छुपाते सुराग़-ए-दिल
किस को बताते किस से छुपाते सुराग़-ए-दिल
चुप साध ली है ज़ख़्म दिखाया न दाग़-ए-दिल
कैसे करें बयान ग़म-ए-जाँ की दास्ताँ
ऐ काश गुल खिलाए हमारा ये बाग़-ए-दिल
गुज़रे हमारी ज़ीस्त के अय्याम इस तरह
लबरेज़ आँसुओं से है गोया अयाग़-ए-दिल
जब राख बन गए तो कहा ये हरीफ़ ने
जल जल के वो जलाते रहे हैं चराग़-ए-दिल
जिस से मिले तवील ज़माना गुज़र गया
शायद उसी के ज़ेहन में हो कुछ सुराग़-ए-दिल
चाहत की अब तो कोई भी हसरत नहीं रही
सरसब्ज़ उस की याद से फिर भी है बाग़-ए-दिल
रखती नहीं 'सबीला' कभी ऐब पर नज़र
मसरूफ़ प्यार में रहा इस का फ़राग़-ए-दिल
(504) Peoples Rate This