Ghazals of Sabeela Inam Siddiqui
नाम | सबीला इनाम सिद्दीक़ी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Sabeela Inam Siddiqui |
जन्म स्थान | karachi, pakistan |
वो इस अदा से दुआ करेगा
वो आलम तिश्नगी का है सफ़र आसाँ नहीं लगता
रक्खे हर इक क़दम पे जो मुश्किल की आगही
मैं दरिया हूँ मगर दोनों तरफ़ साहिल है तन्हाई
किस को बताते किस से छुपाते सुराग़-ए-दिल
जहाँ में जिस की शोहरत कू-ब-कू है
इदराक ही मुहाल है ख़्वाब-ओ-ख़याल का
अगर अल्फ़ाज़ से ग़म का इज़ाला हो गया होता
आँखों में वो आएँ तो हँसाते हैं मुझे ख़्वाब