सोना था जितना अहद-ए-जवानी में सो लिए
सोना था जितना अहद-ए-जवानी में सो लिए
अब धूप सर पे आ गई है आँख खोलिए
याद आ गया जो अपना गरेबाँ बहार में
दामन से मुँह लपेट लिया और रो लिए
अब और क्या करें तिरे तर्क-ए-सितम के बा'द
ख़ुद अपने दिल में आप ही नश्तर चुभो लिए
परवाना-ए-रिहाई-ए-ख़ामा तो मिल गया
लेकिन हुज़ूर अब दर-ए-ज़िंदाँ भी खोलिए
अपने लिए तअय्युन-ए-मंज़िल कोई नहीं
जो भीड़ जिस तरफ़ को चली साथ हो लिए
थी नागवार-ए-तब्अ तुझे सादगी-ए-इश्क़
ले आज हम ने पलकों में मोती पिरो लिए
हर इक ब-ज़ोम-ए-ख़्वेश जहाँ हो सुख़न-शनास
बेहतर ये है 'सबा' कि वहाँ कुछ न बोलिए
(491) Peoples Rate This