पूछें तिरे ज़ुल्म का सबब हम
पूछें तिरे ज़ुल्म का सबब हम
इतने तो नहीं हैं बे-अदब हम
इल्ज़ाम नहीं है फ़स्ल-ए-गुल पर
ख़ुद अपने जुनूँ का हैं सबब हम
साहिल पे सिवाए ख़ाक क्या था
ग़र्क़ाब हुए हैं तिश्ना-लब हम
करते हैं तलाश-ए-आदमिय्यत
दुनिया में हैं आदमी अजब हम
फ़ुर्सत हो तो आ के देख जाओ
मुद्दत से पड़े हैं जाँ-ब-लब हम
बाहर से हैं मोमिन-ए-सरापा
इन्दर से तमाम बू-लहब हम
हर शाख़ पे गुल खिले हुए थे
गुलशन से 'सबा' चले थे जब हम
(445) Peoples Rate This