जुनूँ में गुम हुए होश्यार हो कर
जुनूँ में गुम हुए होश्यार हो कर
हमें नींद आ गई बेदार हो कर
मता-ए-अस्ल हाथों से गँवा दी
ख़राब-ए-अंदक-ओ-बिसयार हो कर
हमीं ने की थी सैक़ल इस नज़र पर
हमीं पर गिर पड़ी तलवार हो कर
जो ग़ुंचा सो रहा था शाख़-ए-गुल पर
परेशाँ हो गया बेदार हो कर
दुर-ए-मक़सूद बस इक दो क़दम था
कि रिश्ता रह गया दीवार हो कर
न आए होश में दीवाना कोई
बहुत दुख पाएगा होश्यार हो कर
'सबा' मय है न साक़ी है न साग़र
ये दिन भी देखिए मय-ख़्वार हो कर
(454) Peoples Rate This