सुना भी कभी माजरा दर्द-ओ-ग़म का किसी दिल-जले की ज़बानी कहो तो
सुना भी कभी माजरा दर्द-ओ-ग़म का किसी दिल-जले की ज़बानी कहो तो
निकल आएँ आँसू कलेजा पकड़ लो करूँ अर्ज़ अपनी कहानी कहो तो
तुम्हें रंग-ए-मय शैख़ मर्ग़ूब क्या है गुलाबी हो या ज़ा'फ़रानी कहो तो
पिलाए कोई साक़ी-ए-हूर-पैकर मुसफ़्फ़ा कशीदा पुरानी कहो तो
तमन्ना-ए-दीदार है हसरत-ए-दिल कि तुम जल्वा-फ़रमा हो मैं आँखें सेकूँ
न कह देना मूसा से जैसे कहा था मिरी अर्ज़ पर लन-तरानी कहो तो
वफ़ा-पेशा आशिक़ नहीं देखा तुम ने मुझे देख लो जाँच लो आज़मा लो
तुम्हारे इशारे पे क़ुर्बान कर दूँ अभी माया-ए-ज़िंदगानी कहो तो
कहाँ मैं कहाँ दास्ताँ का तक़ाज़ा मिरे ज़ब्त-ए-दर्द-ए-निहाँ का है कहना
फिर उस पर ये ताकीद भी है बराबर न कहना पुरानी कहानी कहो तो
मिरे नामा-ए-शौक़ की सत्र में है जगह इक जो सादा वो मोहमल नहीं है
मैं हो जाऊँ ख़िदमत में हाज़िर अभी ख़ुद बताने को इस के मआ'नी कहो तो
(772) Peoples Rate This