ये सिलसिला-ए-शाम-ओ-सहर यूँही नहीं है
ये सिलसिला-ए-शाम-ओ-सहर यूँही नहीं है
हर क़ाफ़िला सरगर्म-ए-सफ़र यूँही नहीं है
हंगामे बपा करती है हर आन तिरी याद
पुर-शोर दिल-ओ-जाँ का नगर यूँही नहीं है
तारीख़ सुना सकती है सदियों के सफ़र की
ये गर्द सर-ए-राहगुज़र यूँही नहीं है
उभरेगा यक़ीनन कोई दम में कोई सूरज
बेताबी-ए-अर्बाब-ए-नज़र यूँही नहीं है
मंज़िल भी कोई ख़ास मिलेगी हमें 'रूही'
दुश्वार से दुश्वार सफ़र यूँही नहीं है
(560) Peoples Rate This