तुझ पे हर हाल में मरना चाहूँ
तुझ पे हर हाल में मरना चाहूँ
मैं तो ये काम ही करना चाहूँ
हासिल-ए-ज़ीस्त है जुर्म-ए-उल्फ़त
मर के भी मैं न मुकरना चाहूँ
अपने उस्लूब में चाहूँ जीना
अपने अंदाज़ में मरना चाहूँ
मुतवज्जह करे कोई तो उसे
मिस्ल-ए-गुल मैं भी निखरना चाहूँ
कितना महदूद हुआ जाता हूँ
मैं कि हर हद से गुज़रना चाहूँ
एक जुगनू हूँ मगर देख अंदाज़
सुब्ह की तरह बिखरना चाहूँ
सूरत-ए-नग़्मा-ए-जाँ ऐ 'रूही'
मैं तिरे दिल में उतरना चाहूँ
(581) Peoples Rate This