कोई मुँह चूम लेगा इस नहीं पर
कोई मुँह चूम लेगा इस नहीं पर
शिकन रह जाएगी यूँही जबीं पर
गरी थी आज तो बिजली हमीं पर
ये कहिए झुक पड़े वो हम-नशीं पर
लहु बेकस का मक़्तल की ज़मीं पर
न दामन पर न उन की आस्तीं पर
बलाएँ बन के वो आईं हमीं पर
दुआएँ जो गईं अर्श-ए-बरीं पर
ये क़िस्मत दाग़ जिस में दर्द जिस में
वो दिल हो लूट दस्त-ए-नाज़्नीं पर
रुला कर मुझ को पोंछे अश्क-ए-दुश्मन
रहा धब्बा ये उन की आस्तीं पर
उड़ाए फिरती है उन को जवानी
क़दम पड़ता नहीं उन का ज़मीं पर
अरे ओ चर्ख़ देने के लिए दाग़
बहुत हैं चाँद के टुकड़े ज़मीं पर
नज़ाकत कोसती है मुझ को क्या क्या
तबीअत आई अच्छी नाज़नीं पर
तमन्ना-ए-असर ऊ चश्म-ए-हसरत
उठा रख अब निगाह-ए-वापसीं पर
धरी रह जाएगी यूँही शब-ए-वस्ल
नहीं लब पर शिकन उन की जबीं पर
ख़ुदा जाने दिखाएगी ये क्या रंग
दुआएँ जम्अ' हैं अर्श-ए-बरीं पर
निगाह-ए-शौक़ गरम इतनी कि बिजली
न आँच आए कहीं उस नाज़नीं पर
मुझे है ख़ून का दावा मुझे है
उन्हीं पर दावर-ए-महशर उन्हीं पर
'रियाज़' अच्छे मुसलमाँ आप भी हैं
कि दिल आया भी तो काफ़िर हसीं पर
(412) Peoples Rate This