यार आया है अहवाल-ए-दिल-ए-ज़ार दिखाओ
यार आया है अहवाल-ए-दिल-ए-ज़ार दिखाओ
ईसा को ज़रा हालत-ए-बीमार दिखाओ
आ जाओ बस अब राह न ऐ यार दिखाओ
मुश्ताक़ हूँ मुश्ताक़ हूँ दीदार दिखाओ
आलम है सो है हिज्र में याँ जोश-ए-जुनूँ का
सहरा मुझे दिखलाओ कि गुलज़ार दिखाओ
फ़रदा-ए-क़यामत का न इक़रार करो जाँ
लो हश्र सही आज ही दीदार दिखाओ
आशिक़ हैं बहुत एक तो चुन कर कोई मुझ सा
पुश्ते की तरह पुश्त-ब-दीवार दिखाओ
आलम नज़र आ जाए बहार और ख़िज़ाँ का
हम ज़र्द हों तुम फूल से रुख़्सार दिखाओ
तलवार लगाओ मुझे गोली से न मारो
तिल ढाँक लो और अबरू-ए-ख़मदार दिखाओ
हर दम मुतक़ाज़ी है यही हसरत-ए-दीदार
फिर एक नज़र जल्वा-ए-दिलदार दिखाओ
फ़रमाते हो आशिक़ हैं मिरे तुझ से हज़ारों
ऐ जान ज़ियादा नहीं दो-चार दिखाओ
इश्क़ अबरू ओ मिज़्गाँ का बुतो साथ है दम के
ख़ंजर मुझे दिखलाओ कि तलवार दिखाओ
मैं क़ब्र से भी 'रिन्द' यही कहता उठूँगा
मुश्ताक़ हूँ मुश्ताक़ हूँ दीदार दिखाओ
(590) Peoples Rate This