क़ब्र पर होवें दो न चार दरख़्त
क़ब्र पर होवें दो न चार दरख़्त
एक काफ़ी है साया-दार दरख़्त
था मैं दीवाना गोर पर है ज़रूर
बेद-ए-मजनूँ का साया-दार दरख़्त
हों वो बद-बख़्त मेरे साए से
ख़ुश्क होते हैं बार-दार दरख़्त
तू जो ऐ सर्व बाग़ में जाए
समर ओ गुल करें निसार दरख़्त
पस्त हों तुझ से ग़ैरत-ए-तूबा
एक क्या हों अगर हज़ार दरख़्त
वाह-रे मेरे आह के झोंके
उड़ते फिरते हैं काह-वार दरख़्त
मैं जो तासीर-ए-आह दिखलाऊँ
कोह हिल जाएँ दरकिनार दरख़्त
बाग़-ए-हस्ती में ज़ोफ़-ए-पीरी से
'रिन्द' हूँ मिस्ल-ए-बीख़-ख़ार दरख़्त
बाग़बाँ क्यूँ न जाने इस को फ़ुज़ूल
कर चुके अपनी जब बहार दरख़्त
(511) Peoples Rate This