ख़ुद में झाँका तो अजब मंज़र नज़र आया मुझे
ख़ुद में झाँका तो अजब मंज़र नज़र आया मुझे
अपने अंदर भी अजाइब घर नज़र आया मुझे
मुझ से उस का हम-सफ़र बनना भी कब देखा गया
वो भी अपनी राह का पत्थर नज़र आया मुझे
हादसों ने उस के पाँव से भी धरती खींच ली
वो भी सैल-ए-वक़्त की ज़द पर नज़र आया मुझे
मेहरबाँ कोई शरीक-ए-क़ैद-ए-तन्हाई न था
अपने ज़ानू पर ही अपना सर नज़र आया मुझे
दिल से थी उम्मीद ख़्वाहिश के सफ़र पर साथ दे
पर ये शाहीं भी शिकस्ता-पर नज़र आया मुझे
एक इक लम्हे ने सौ सौ शो'बदे दिखलाए हैं
सच तो ये है वक़्त जादूगर नज़र आया मुझे
इतनी हिम्मत भी न थी बढ़ कर बुला लेता 'रियाज़'
यूँ तो वो बाज़ार में अक्सर नज़र आया मुझे
(632) Peoples Rate This