जागती आँखों का ख़्वाब
तुम्हारी याद की ख़ुश्बू लगाई थी मैं ने
तमाम रात मिरे जिस्म-ओ-जाँ महकते रहे
सुरूर-ए-हिज्र के मौसम में भी न माँद पड़ा
हवास ज़ब्त के आलम में भी बहकते रहे
दयार-ए-ख़्वाब में कुछ ताईरान-ए-ख़ुश-आवाज़
तुम्हारे आने की उम्मीद में चहकते रहे
नवाह-ए-दिल में कई रौशनी भरे साए
वुफ़ूर-ए-शौक़ से गाते रहे लहकते रहे
मैं तुम से दूर था लेकिन तुम्हारे हाथ में था
गुज़िश्ता शब मैं किसी और काएनात में था
(1075) Peoples Rate This