रहमान फ़ारिस कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का रहमान फ़ारिस
नाम | रहमान फ़ारिस |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Rehman Faris |
जन्म की तारीख | 1976 |
जन्म स्थान | Islamabad |
तेरे बिन घड़ियाँ गिनी हैं रात दिन
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
ज़ियादा पास मत आना
शहर-बानो के लिए एक नज़्म
सेल्फ़ी
जागती आँखों का ख़्वाब
ये जो मुझ पर निखार है साईं
यही दुआ है यही है सलाम इश्क़ ब-ख़ैर
विदा-ए-यार का लम्हा ठहर गया मुझ में
उम्र-भर इश्क़ किसी तौर न कम हो आमीन
सुकूत-ए-शाम में गूँजी सदा उदासी की
सर-ब-सर यार की मर्ज़ी पे फ़िदा हो जाना
सदाएँ देते हुए और ख़ाक उड़ाते हुए
सदाएँ देते हुए और ख़ाक उड़ाते हुए
रात आ बैठी है पहलू में सितारो तख़लिया
नज़र उठाएँ तो क्या क्या फ़साना बनता है
मुझे ग़रज़ है सितारे न माहताब के साथ
मैं कार-आमद हूँ या बे-कार हूँ मैं
क्यूँ तिरे साथ रहीं उम्र बसर होने तक
ख़ाक उड़ती है रात-भर मुझ में
बैठे हैं चैन से कहीं जाना तो है नहीं
बैठे हैं चैन से कहीं जाना तो है नहीं