रोज़ इक शख़्स चला जाता है ख़्वाहिश करता
रोज़ इक शख़्स चला जाता है ख़्वाहिश करता
अभी आ जाएगा बादल कोई बारिश करता
घर से निकला तो जहाँ-ज़ाद ख़ुदा इतने थे
मैं अना-ज़ाद भी किस किस की परस्तिश करता
हम तो हर लफ़्ज़ में जानाँ तिरी तस्वीर हुए
इस तरह कौन सा आईना सताइश करता
किसी वहशत-ज़दा आसेब की मानिंद हूँ मैं
इक मकाँ में कई नामों से रिहाइश करता
इक न इक दिन तो ये दीवार-ए-क़फ़स गिरनी थी
मैं न करता तो कोई और ये शोरिश करता
अब जो तस्वीर बना ली तो ये धुन और लगी!
कभी देखूँ लब-ए-तस्वीर को जुम्बिश करता
सब अंधेरे में हैं इक अपने मकाँ की ख़ातिर
क्या हवाओं से चराग़ों की सिफ़ारिश करता
और क्या मुझ से तिरी कूज़ा-गरी चाहती है
मैं यहाँ तक तो चला आया हूँ गर्दिश करता
इन ज़मीनों ही पे क्या ख़ोशा-ए-गंदुम के लिए
आसमानों से चला आया हूँ साज़िश करता
(697) Peoples Rate This