ममनूँ ही रहा उस बुत-ए-काफ़िर की जफ़ा का
ममनूँ ही रहा उस बुत-ए-काफ़िर की जफ़ा का
शिकवा न किया दिल ने कभू शुक्र ख़ुदा का
आज़ा के तनासुब का न वारफ़्ता हो इतना
आँखें हैं तो रह हैरती अंदाज़ ओ अदा का
हर दम है हदफ़ नावक-ए-बेदाद का तेरी
पत्थर का कलेजा है मगर अहल-ए-वफ़ा का
ताबूत ही देखा न मिरा आँख उठा कर
क्या शर्म है कुश्ता हूँ मैं उस शर्म ओ हया का
पास उस के बना दीजो मिरी आँख भी नक़्क़ाश
गर खींचे है तू नक़्श-ए-रुख़ उस हूर-लिक़ा का
किस तरह मैं अब सर पे भला ख़ाक न डालूँ
देखूँ हूँ निशाँ दर पे तिरी सद कफ़-ए-पा का
किस बेकसी की मर्ग है 'रासिख़' का भी मरना
नाश उस की पे कोई न हुआ महव अज़ा का
(591) Peoples Rate This