कोई हैरान है याँ कोई दिल-गीर
कोई हैरान है याँ कोई दिल-गीर
कहे तू है ये आलम बज़्म-ए-तस्वीर
जले तक का मैं अपने क़द्र-दाँ हूँ
ये चुटकी राख है इक-तुर्फ़ा इक्सीर
निगाह-ए-इज्ज़ कुछ कुछ कारगर थी
सो अब जाती रही उस की भी तासीर
वो दिन क्या बा-हलावत थे कि अहबाब
मुआफ़िक़ थे बहम जूँ शक्कर-ओ-शीर
करूँ क्यूँकर न मैं 'रासिख़' मबाहात
कि हैं उस्ताद मेरे हज़रत-ए-'मीर'
(524) Peoples Rate This