हुस्न हो इश्क़ का ख़ूगर मुझे रहने देते
हुस्न हो इश्क़ का ख़ूगर मुझे रहने देते
तुम हो मंज़र पस-ए-मंज़र मुझे रहने देते
मुझ से तहज़ीब-ए-रिया-कार की तज़ईं क्यूँ की
ना-तराशीदा था पत्थर मुझे रहने देते
मैं ने कब चाहा कि क़ैद-ए-दर-ओ-दीवार मिले
मैं तो आवारा हूँ बेघर मुझे रहने देते
वक़्त ओ हालात से ख़्वाहिश थी फ़क़त चंद ही रोज़
क़ैद-ए-लम्हात से बाहर मुझे रहने देते
मैं ने असनाम तराशे तो बिगाड़ा क्या था
तुम बराहीम थे 'आज़र' मुझे रहने देते
(400) Peoples Rate This