रास आया है मुझे वहशत में मर जाना मिरा
रास आया है मुझे वहशत में मर जाना मिरा
वो मुझे रोए ये कह कर हाए दीवाना मिरा
ग़ैर को साक़ी ने जब भर कर दिया जाम-ए-शराब
आँसुओं से हो गया लबरेज़ पैमाना मिरा
मेरे रोने पर वो उन का मुस्कुराना बार बार
और बलाएँ ले के वो क़दमों पे गिर जाना मिरा
हज़रत-ए-नासेह की बातें मैं समझता ही नहीं
ना समझ हैं दिल-लगी समझे हैं समझाना मिरा
ऐ 'रसा' वो भी शरीक-ए-महफ़िल-ए-मातम हुए
ख़िज़र भी मरते हैं जिस पर वो है मर जाना मिरा
(563) Peoples Rate This